खास खबर
									
										नया सानवाड़ा सरपंच ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
									
									
										
										सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट किशन माली
सरपंच अलका रावल ने खड़ी गेगरवा में जाकर मनाया आदिवासी दिवस
नया सानवाड़ा | विश्व आदिवासी दिवस पर रविवार को सरपंच अलका रावल पंचायत क्षेत्र के खड़ी गेगरवा गांव पहुंची। यहां पर सरपंच ने आदिवासियों के बीच दिवस को मनाया। इस दौरान पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद महिला एवं पुरुषों को यह दिवस क्यूं मनाया जाता हैं। इसके बारे में जानकारी दी। सरपंच...